December 23, 2024

मेडिकल एजेंसी का ताला तोड़कर चोरों ने पार की नगदी रकम

कोरबा 30 अगस्त। रिकांडो रोड स्थित एक मेडिकल एजेंसी को चोरों ने पिछली रात निशाने पर लिया। यहां ताला तोड़कर भीतर घुसने के साथ वारदात को अंजाम दिया गया।

जानकारी के अनुसार कैश काउंटर में रखी गई नगदी रकम पार की गई है। दुकान संचालक की सूचना पर मानिकपुर पुलिस ने जांच शुरू की है। बांकीमोंगरा निवासी किशोर शर्मा 35 वर्ष पिता अंबिका प्रसाद शर्मा कोरबा के रिकांडो रोड कुआंभटठा इलाके में अंबिका मेडिको एजेंसी का संचालन करता है। सोमवार को कार्य दिवस की समाप्ति पर भीतर के ग्लास डोर और बाहर की ग्रील को लॉक करने के साथ संचालक व कर्मचारी घर चले गए। मंगलवार की सुबह यहां पहुंचे कर्मी ने ग्रील का ताला टूटा हुआ पाया। यही स्थिति ग्लास डोर की भी थी। इस बारे में तुरंत दुकान संचालक व स्थानीय पुलिस को सूचित किया। कुछ देर के बाद यहां पुलिस चौकी मानिकपुर के प्रभारी ललन पटेल, आरक्षक जयप्रकाश यादव, संजय रात्रे पहुंचे। यहां का जायजा लेने के साथ दुकान में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला गया। एजेंसी परिसर का मुआयना करने के साथ पुलिस ने पाया कि चोरों के द्वारा कैश काउंटर में रखी गई रकम पार की गई है, जैसा कि उसे संचालक की ओर से अवगत कराया गया। अंतिम कार्यदिवस पर हुए व्यवसाय से प्राप्त राशि और भुगतान के बाद अंतिम रूप से बचे बैलेंस का मिलान किया जा रहा है। इसका विशखेषण करने के बाद स्पष्ट रूप से बताया जा सकेगा कि चोरों ने कुल कितनी रकम पार की है। पुलिस ने जांच जारी रखी है।

Spread the word