January 10, 2025

ग्रामीण का हाथियों से हुआ सामना, गिरने से घायल

कोरबा 30 अगस्त। जिले के वनमंडल कटघोरा के केंदई रेंज में 15 हाथियों का झुंड विचरण रहा है । इलाके में हाथियों के डटे रहने से ग्रामीण में दहशत है। हाथियों के लगातार मूवमेंट होने से ग्रामीणों को परेशानी झेलनी पड़ रही है। कल शाम एक ग्रामीण का सामना हाथियो से हो गया । वह हाथियो को देखकर भाग रहा था। इसी दौरान गिरने से उसका पैर फैक्वचर हो गया। साथ गए अन्य ग्रामीणो ने उसे लेकर पहले घर पहुंचा तत्पश्चात अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उपचार जारी है।

जानकारी के अनुसार इसी वन परिक्षेत्र के लालपुर बनखेता पारा से लगे जंगल की ओर गाय चराने धियानो पिता शत्रुहन यादव गया था, शाम करीब 4 बजे अपनी गायों को घर लाते समय जंगल में हाथी से सामना होगा । वह जान बचाकर मौके से भागा । इसी दौरान गिरने से उसका पैर टूट गया । ग्रामीण उसे घर लेकर पहुंचे, इसके बाद परिजनों ने नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया गया । केंदई व पसान रेंज के जंगलों में हाथियों के विचरण से आसपास गांवों के ग्रामीण रतजगा करने मजबूर हैं । इन दोनों ही वन परिक्षेत्र के जंगलों में हाथियों का विचरण है, कई बार झुंड से अलग होकर हाथी गांव में प्रवेश कर जाते हैं, ऐसे में सुरक्षित स्थान पर पनाह लेने की मजबूरी बनी हुई है । ग्रामीणों को जान माल के नुकसान की चिंता बनी रहती है । इन दिनों वन कर्मियों के हड़ताल पर होने से ग्रामीणों को फसल की सुरक्षा को लेकर खदेडऩे में जुटे हुए हैं । हाथियों को काबू करने के लिए वन विभाग ने सतर्कता बढ़ा दी है।

Spread the word