December 23, 2024

आद्य महालक्ष्मी की आशीर्वाद जन रथ यात्रा ने किया नगर भ्रमण

कोरबा 31 अगस्त। अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन की कोरबा इकाई द्वारा मंगलवार को कुलदेवी आद्य महालक्ष्मी की आशीर्वाद जन यात्रा का नगर में भ्रमण कराया। जन यात्रा सोमवार की रात कोरबा में पहुंच गई थी। मंगलवार की सुबह सीतामढ़ी स्थित संतोष अग्रवाल के निवास पर पूजा अर्चना, आरती के बाद कुलदेवी की सवारी नगर भ्रमण के लिए आगे बढ़ी।

जन यात्रा यहां से श्री सप्तदेव मंदिर, पुराना बस स्टैंड, अग्रसेन चौक, मुरारका पेट्रोल पंप चौक, पावर हाउस रोड, टीपीनगर, घंटाघर होते हुए कोसाबाड़ी पहुंची। इस दौरान रास्ते में जगह जगह अग्रवाल समाज के लोगों ने स्वागत करते हुए कुलदेवी आद्य महालक्ष्मी की पूजा अर्चना कर उनका आशीर्वाद लिए। यहां से जन यात्रा दर्री के लिए रवाना हुई। जन यात्रा में अग्रवाल अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन कोरबा जिला इकाई के पदाधिकारी सदस्य, अग्रवाल सभा कोरबा, महिला मंडल कोरबा के पदाधिकारियों, सदस्यों ने सहयोग किया। इस दौरान अग्रवाल सभा के अध्यक्ष श्रीकांत बुधिया, राम सेवक अग्रवाल, राजेंद्र अग्रवाल, भगवानदास अग्रवाल, आभा अग्रवाल महिला मंडल, संतोष अग्रवाल, पवन अग्रवाल सहसचिव छत्तीसगढ़ प्रांत उपस्थित थे।

Spread the word