December 23, 2024

एक दिन में 32 हजार 183 टन कोयला डिस्पैच करने का बना रिकॉड

कोरबा 31 अगस्त। एसईसीएल कोरबा क्षेत्र में अब तक का सबसे ज्यादा कोयला डिस्पैच करने का रिकॉड बना है। इससे पहले क्षेत्र में 1 दिन में इतना अधिक कोयला डिस्पैच नहीं किया था। आने वाले समय में इसमें और तेजी की बात कही जा रही है।

बारिश थमने के बाद एसईसीएल के कोयला खदानों में उत्पादन के साथ ही अब कोयला डिस्पैच में भी तेजी आ गया है। करीब एक पखवाड़े पहले बारिश की वजह से खदानों में उत्पादन प्रभावित था, लेकिन अब पहले की अपेक्षा खदानों मे कोयला उत्पादन बढऩे लगा है। इसी तरह ज्यादा से ज्यादा कोयला डिस्पैच किया जा रहा है। इसी कड़ी में 29 अगस्त को एसईसीएल कोरबा क्षेत्र में एक दिन में सबसे ज्यादा 32 हजार 183.04 टन कोयले का डिस्पैच का रिकॉडü बनाया है। प्रबंधन के मुताबिक इससे पहले इसी वित्तीय वषü में करीब डेढ़ माह पहले लगभग 31 हजार टन कोयला का डिस्पैच किया गया था। जिसके मुकाबले बीते सोमवार को ज्यादा कोल डिस्पैच के साथ ही वह रिकाडü टूट गया। कोरबा एरिया के खदानों में मानिकपुर खदान सबसे बड़ी खदान है। प्रबंधन ने 1 दिन में डिस्पैच का जो रिकॉडü बनाया है। उसमें ज्यादा योगदान मानिकपुर खदान का है। यहां से 23097 टन कोयला डिस्पैच हुआ।

Spread the word