January 10, 2025

रोजगार एकता संघ की बनी कमेटी: रेशम अध्यक्ष, दामोदर सचिव बने

कोरबा 31 अगस्त। भू-विस्थापित रोजगार एकता संघ की बैठक में संगठन विस्तार व आंदोलन तेज करने पर चर्चा हुई। इस दौरान नई कमेटी का गठन भी किया गया। बैठक की अध्यक्षता संगठन के वरिष्ठ सदस्य मोहन यादव ने किया। बैठक में पिछले 303 दिनों से कुसमुंडा में जमीन के बदले रोजगार की मांग को लेकर चल रहे अनिश्चितकालीन आंदोलन की समीक्षा की गई।

इस दौरान नई कमेटी का गठन किया गया।जिसमें अध्यक्ष रेशम यादव, उपाध्यक्ष सुमेन्द्र सिंह ठकराल, सचिव दामोदर श्याम, कोषाध्यक्ष रघु यादव, और कोर कमेटी में मोहन यादव, रघु यादव, मोहन कौशिक, दीनानाथ, सनत, सुमेन्द्र सिंह, अनिल बिंझवार, चंद्रशेखर कैवर्त, जय कौशिक, रेशम यादव, दामोदर श्याम को चुना गया। नए अध्यक्ष रेशम यादव ने कहा कि भू.विस्थापित अपने अधिकार के लिए आगे भी संघर्ष से पीछे नहीं हटेंगे इसे और तेज किया जाएगा। बैठक में बृजमोहन, रघु, नरेंद्र यादव, राजेश, सुमेन्द्र सिंह, मोहनलाल, बसंत, हरियर प्रसाद, कृष्णा, बजरंग सोनी, मोहन कौशिक, जय कौशिक, अशवनी, ओंकार,नागेश्वर, हेमंत, टाकेश्वर, अनिल बिंझवार, अनिरुद्ध, दीना, सनत, मुनीराम, बलराम, विजय, रविशंकर, पुरषोत्तम, हरिशंकर, चंद्रशेखर, अशोक, बेदराम, पंकज, राधेश्याम, जितेंद्र, हेमलाल के साथ बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

Spread the word