December 23, 2024

वाहन चालक पर चाकू चलाकर किया जख्मी, रकम व लाइसेंस छीनकर भागे चोर

कोरबा 31 अगस्त। कोरबा पुलिस सब डिविजन क्षेत्र में चाकूबाजी और झपटमारी के साथ मारपीट की घटनाएं बढ़ रही है। दो दिन के भीतर इस तरह की दो घटनाओं ने पुलिस की दिक्कत बढ़ाई है। उरगा थाना क्षेत्र में हमलावरों ने चाकू से हमला कर एक वाहन चालक को जख्मी कर दिया और नगदी रकम व ड्राइविंग लाइसेंस लेकर भाग गए।

जानकारी के अनुसार उरगा थानांतर्गत मड़वारानी के पास एक दर्जन बदमाशों ने इस घटना को अंजाम दिया। कोरबा के बुधवारी बस्ती में रहने वाले एक युवक को अज्ञात बदमाशों ने चाकू से हमला कर बुरी तरह से घायल कर दिया और उसके पर्स में रखे करीब 8 हजार रुपए नकदी रकम और लाईसेंस छीनकर भाग गए। उरगा थानांतर्गत ग्राम मड़वारानी के पास बदमाशों के द्वारा वाहन चालक दिलीप पटेल पर हमला कर दिया गया। घायल दिलीप पटेल खुद की गाड़ी चलाता है। बुकिंग के लिए वह सरायपाली गया हुआ था जहां से वापसी के दौरान मड़वारानी के पास एक दर्जन बदमाशों ने उसे रुकवाया और चाकू से हमला कर लूट की घटना को अंजाम दिया। गंभीर रुप से घायल दिलीप ने परिजनों को मामले की जानकारी दी जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। मामले की शिकायत उरगा पुलिस से की गई है। जिस स्थान पर यह घटना घटी है वहां इससे पहले भी इस तरह की घटना घट चुकी है। सुनसान मार्ग पर वाहन चालकों को रुकवाकर बदमाशों के द्वारा मारपीट करने के साथ ही वारदातों को अंजाम दिया जाता है।

Spread the word