December 23, 2024

सरपंच एवं उप सरपंचो ने ग्रहण की आप की सदस्यता


कोरबा 1 सितंबर। आम आदमी पार्टी ने अपने संगठन को छत्तीसगढ़ के सभी विधानसभाओ में मजबूत बनाने के लिए लगातार बैठक कार्यक्रमो का आयोजन कर रही है इसी क्रम में जिला इकाई कोरबा की चारो विधानसभाओ में संगठन को बूथ स्तर तक मजबूती प्रदान के लिये आप के कोरबा जिला अध्यक्ष सत्येंद्र यादव लगातार पदाधिकारियो व कार्यकर्ताओं की बैठक ले रहे है।

रामपुर विधान सभा की बैठक करतला ब्लाक में आयोजित किया गया जहाँ पर सरपंच उपसरपंच सहित 30 ग्रामीणों ने आप पार्टी की सदस्यता ग्रहण किया । बैठक में जिला अध्यक्ष सत्येंद्र यादव ने उपस्थित सभी कार्यकर्ताओ को तन मन धन से पार्टी की संगठन को बूथ स्तर तक मजबूत करने के लिए संकल्प दिलाया तथा रामपुर विधानसभा में आप की विधायक बनाने के लिये सभी ने एक स्वर में हामी भरी। इस बैठक में मुख्य रूप से स्टेट ऑब्जर्वर डॉ बृज लाल कवाची, सहसंगठन मंत्री विजय साहू, जिलाउपाध्यक्ष मनोज राज, सह सचिव रमेश श्रीवास, विधानसभा अध्यक्ष आत्माराम मंनेवार, सचिव अनीस, संगठनमंत्री भूषण कुर्रे, कोषाध्यक्ष बुधवा लाल कोसले, जिलाउपाध्यक्ष शिव नारायण कंवर, ब्लाक अध्यक्ष भागवत यादव, जगलाल राठिया, नियाज खान, कीर्ति नायडू, गुरुवार सिंह के साथ अनेक कार्यकर्ताओं ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई है।

Spread the word