July 7, 2024

13 सूत्रीय मांगो को लेकर सरपंचों का आन्दोलन जारी

कोरबा 2 सितम्बर। जनपद पंचायत पाली के दफ्तर के सामने सरपंचों का धरना जारी है। 13 सूत्रीय मांगों को लेकर यह आंदोलन किया जा रहा है। मांगें पूरी नहीं होने पर आगे उग्र आंदोलन की भी चेतावनी दी है।

सरपंचों, पंचों का मानदेय बढ़ाने, सरपंच निधि की राशि 10 लाख रुपए करने समेत 13 सूत्रीय मांगों को लेकर यह आंदोलन सरपंच संघ के बैनर तले जारी है। सरपंचों की मांगों में 50 लाख राशि तक के पंचायतों में होने वाले विकास कार्यों में एजेंसी पंचायत को बनाए जाने, ग्रामीण प्रधानमंत्री आवास की राशि को दो लाख करते हुए तत्काल राशि जारी करने, सरपंचों के अविश्वास प्रस्ताव अधिनियम व धारा 40 में संशोधन भी शामिल है। गुरुवार को धरना प्रदर्शन में सरपंच संघ के जिलाध्यक्ष सेवक राम मरावी, बालाराम आर्मो, सत्यनारायण पैकरा, रामायण देवी कुसरो, बीरेंद्र सिदार, प्रहलाद राज, रामभरोस मरावी, चंद्रिका प्रसाद उइके, हरेली बाई, चंदन सिंह, निर्मला कंवर, छत्रपाल सिंह समेत अन्य मौजूद रहे। सभी ब्लॉकों में सरपंच मांगों को लेकर धरना दे रहे हैं।

Spread the word