July 4, 2024

पकरिया में 10 दिनों से ट्रांसफॉर्मर खराब, बिजली विभाग को जगाने ग्रामीण बजाएंगे नगा

कोरबा 2 सितम्बर। बिजली वितरण केंद्र बरपाली क्षेत्र के ग्रामीण बिजली की अव्यवस्था से परेशान हैं। अघोषित बिजली कटौती से किसानों को भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। पकरिया में 10 दिनों से ट्रांसफॉर्मर खराब है। इसकी सूचना देने के बाद भी अब तक नहीं बदला गया है। अब विभाग को जगाने के लिए ग्रामीण दफ्तर के सामने बैंड बाजा और नगाड़ा बजाएंगे।

पकरिया के ग्रामीणों ने बताया कि बारिश के दिनों में भी अंधेरे में रात गुजारनी पड़ रही है। सांप-बिच्छू का डर बना रहता है। गांव से बिजली दफ्तर की दूरी मात्र 3 किलोमीटर है। इसके बाद भी ट्रांसफॉर्मर को नहीं बदला जा रहा है। कई किसान पंप लगाकर खेतों की सिंचाई करते हैं। सब्जी की फसल भी सिंचाई के भरोसे है। 6 दिनों से बारिश भी नहीं हो रही है। इससे फसल खराब होने का खतरा मंडरा रहा है। इसकी सूचना कनिष्ठ अभियंता को दी गई थी, लेकिन आश्वासन के अलावा कुछ नहीं मिल रहा है। आसपास के ग्रामीणों ने बताया कि जब से कनिष्ठ अभियंता की पदस्थापना हुई है, तब से क्षेत्र की बिजली व्यवस्था चौपट हो गई है। इसकी वजह से हटाने की मांग को लेकर भी प्रदर्शन किया जाएगा।

Spread the word