December 23, 2024

बुधवारी बायपास में सड़क में फैला मिला मोबिल.. दुर्घटना की संभावना

कोरबा 02 सितंबर। आज सुबह कोरबा नगर में एक अजब नजारा देखने को मिला। महाराणा प्रताप चौक से गुरु घासीदास चौक तक जाने वाली सड़क, जिसे बुधवारी बाईपास के नाम से जाना जाता है, में बड़ी मात्रा में मोबिल ऑयल गिरा पाया गया। सड़क में गिरे मोबिल आयल के कारण वहां से गुजरने वाले वाहनों के फिसलने और किसी अप्रिय घटना घटने की गुंजाइश बनी हुई है। अंदेशा लगाया जा रहा है कि बीती रात किसी अज्ञात वाहन द्वारा इस लापरवाह कृत्य को अंजाम दिया गया है। बहरहाल वर्तमान में दुर्घटना की संभावना को देखते हुए ट्रैफिक पुलिस के द्वारा सड़क पर गिरे हुए ऑयल के ऊपर रेत डाल उसे सुखाने तथा बैरिकेडिंग के माध्यम से उक्त सड़क में आवागमन करते वाहनों को गिरे हुए ऑयल के ऊपर से गुजरने से बचाने का प्रयास किया जा रहा है।

वहीं आसपास के व्यवसायियों के द्वारा जिला प्रशासन से सड़क पर गिरे आयल को जेटिंग मशीन से पानी का छिड़काव कर धोने की मांग की गई है। ट्रैफिक पुलिस के द्वारा इस मार्ग से गुजरने वाले लोगों से संभलकर गाड़ी चलाने की अपील की गई है।

Spread the word