July 4, 2024

कोरबा में एक एसआइ, तीन एएसआइ समेत 135 पुलिस कर्मी हुए इधर से उधर

कोरबा 3 सितम्बर। जिला पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह ने एक उपनिरीक्षकए तीन सहायक उपनिरीक्षक समेत 135 पुलिस कर्मियों के तबादला की सूची जारी है। इनमें 22 प्रधान आरक्षक भी शामिल है। रक्षित केंद्र में पदस्थ सहायक उपनिरीक्षक मालिकराम जांगड़े को एक बार पुनरू यातायात थाना में पदस्थ किया गया है।

पुलिस अधीक्षक सिंह ने बुधवार को जारी इस सूची में महिला प्रधान आरक्षक व आरक्षक को भी इधर से उधार किया गया है। स्थानांतरित किए गए उपनिरीक्षक प्रहलाद राठौर को हरदीबाजार पुलिस चौकी से रक्षित केंद्र भेजा गया है। इसी तरह रक्षित केंद्र में पदस्थ सहायक उपनिरीक्षक टंकेश्वर यादव को कोतवाली, सहायक उपनिरीक्षक अनिल खांडे को जिला चिकित्सालय से थाना दीपका भेजा गया है। वहीं प्रधान आरक्षक में एडमन एक्का व नरेंद्र लहरे को रक्षित केंद्र से कंट्रोल रूम, रक्षित केंद्र में पदस्थ महिमान सिंह को थाना यातायात, गोपाल प्रसाद साहू को थाना श्यांग, वासुदेव आदित्य को थाना बांकीमोंगरा, दीपका से बृजमोहन कश्यप को बाल्को, रामकुमार पांडेय को रक्षित केंद्र से साइबर सेल, हरदीबाजार से रविंद्र नाथ यादव को करतला, कंट्रोल रूम से विक्टोरिया रक्सेल को कोतवाली, सरस्वती कौशिक को दर्री से कटघोरा, गीता तिर्की को अजाक से उरगा, ओमप्रकाश बैस को रक्षित केंद्र से उरगा, सुनीता कश्यप को कटघोरा दर्री, अजीत किंडो को रक्षित केंद्र से पुलिस सहायता केंद्र रामपुर, नरवंद पैकरा को कटघोरा से चौतमा, प्रकाश रजक को सर्वमंगला से चौतमा, नरेंद्र शंकर रात्रे को रक्षित केंद्र को हरदीबाजार, राजेंद्र केला को रामपुर से रक्षित केंद्र, धन्नाुलाल साहू करतला को करतला से रक्षित केंद्र, ईश्वर सिंह राजपूत को श्यांग से रक्षित केंद्र, सूर्यकांत शुक्ला को करतला से रक्षित केंद्र, मस्तराम कश्यप को पाली से रक्षित केंद्र में पदस्थ किया गया है।

Spread the word