December 22, 2024

10 वीं व 12 वीं के पाठ्यक्रम बदलाव पर जताया विरोध, डीईओ को सौंपा ज्ञापन

कोरबा 3 सितम्बर। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल के 10वीं एवं 12वीं की कक्षाओं का पाठ्यक्रम बढ़ाने व पाठ्यक्रम को बदलने के विरोध में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने भवानी सिंह के नेतृत्व में पदाधिकारी व कार्यकर्ता डीईओ कार्यालय पहुंचे और डीईओ को ज्ञापन सौंपकर छात्र छात्राओं के अलावा शिक्षकों को हो रही परेशानी के संबंध में ज्ञापन सौंपा।

भवानी सिंह ने बताया कि कोरोनाकाल के दौरान छात्र-छात्राओं की पढ़ाई प्रभावित हुई। लॉकडाउन के दौरान छत्तीसगढ़ माशिमं ने 10वीं व 12वीं बोर्ड परीक्षा के पाठ्यक्रम में बहुत सारे बदलाव किए और नया पाठ्यक्रम जोड़ दिया गया। इसके कारण छात्र-छात्राओं को नया पाठ्यक्रम समझने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, वहीं शिक्षकों को भी अध्यापन कार्य करवाने में परेशानी आ रही है। छात्र छात्राओं के अभिभावक भी नया पाठ्यक्रम नहीं समझ पा रहे हैं। पाठ्यक्रम के पुस्तकों के आधार पर यह समझ नहीं आ रहा है कि बोर्ड परीक्षा किस पैटर्न के आधार पर ली जाएगी, पाठ्यक्रम में कितने इकाई से कितने नंबरों के प्रश्न पूछे जाएंगे।

Spread the word