January 6, 2025

डायल 112 ने सर्पदंश पीडि़त महिला को पहुंचाया अस्पताल

कोरबा 3 सितम्बर। एक बार फिर जिला कोरबा पुलिस ने 65 वर्षीय बुजुर्ग महिला को अस्पताल पहुंचाकर मानवता का परिचय दिया है, जहाँ थाना बांगो अंतर्गत संचालित डायल 112 में तैनात आरक्षक व सहयोगी द्वारा कड़े प्रयास कर एक किलोमीटर दुर्गम रास्ते पर पैदल चलकर व पानी प्रवाहित नाले को पार कर महिला को सुरक्षित रूप से स्वास्थ्य केंद्र पहुँचाया है।

जानकारी अनुसार डांगीआमा शिवपुर निवासी एक बुजुर्ग महिला को जहरीले सांप ने काट लिया था, जिसकी सूचना बांगो कोबरा डायल 112 को मिली थी, जहाँ तत्काल इवेंट के आधार पर डायल 112 में तैनात आरक्षक व टीम ने रवानगी की और कड़े प्रयास कर महिला को सुरक्षित अस्पताल पहुँचाया। जहां सर्पदंश पीडि़त महिला का उपचार जारी है।

Spread the word