January 6, 2025

देशभक्ति गीतों की स्पर्धा के विजेताओं को किया पुरस्कृत

कोरबा 4 सितम्बर। भारत विकास परिषद की कोरबा जिला इकाई ने स्वाधीनता के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में आयोजित देशभक्ति गीतों की प्रतियोगिता के विजेताओं को एक कार्यक्रम में पुरस्कृत किया। आगे भी अच्छा प्रदर्शन करने के लिए उन्हें प्रोत्साहित किया गया।

परिषद में एकल, युगल और सामूहिक स्तर पर देशभक्ति गीतों की प्रतियोगिता पिछले दिनों आयोजित की थी। इसमें स्कूल और कॉलेज के विद्यार्थियों ने बढ़.चढ़कर हिस्सा लिया और फिल्मी एवं अन्य क्षेत्र से संबंधित गीतों को शामिल कर प्रस्तुति दी। प्रतियोगिता में सरस्वती विद्यालय एनटीपीसी प्रथम, सेंट जेवियर्स कोरबा द्वितीय और केरियर पब्लिक स्कूल मुड़ापार की टीम तृतीय स्थान पर रही। लोगों ने इस प्रयास की सराहना करने के साथ प्रतिभागियों की क्षमता का उपयोग करने के लिए आयोजक संस्था को बधाई दी। उक्तानुसार परिषद ने कार्यक्रम करते हुए विजेता प्रतिस्पर्धियों आराध्या चौहान सहित अनेक विद्यार्थियों को प्रशस्ति पत्र और प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। परिषद के पदाधिकारियों ने यहां पर कहा कि देश के प्रति सरोकार दिखाने के कई माध्यम हो सकते हैं और इसी उद्देश्य से कोशिशें की जा रही है। खुशी की बात है कि बड़ी संख्या में विद्यार्थी हमारे साथ जुड़े हैं। पुरस्कार वितरण के दौरान परिषद के अध्यक्ष महेश गुप्ता, सचिव कन्हैया लाल सोनी, कोषाध्यक्ष राजेश अग्रवाल सहित सदस्यों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।

Spread the word