July 7, 2024

कलेक्टर श्री झा ने जनचौपाल में आये प्रकरणों के त्वरित निराकरण के दिए निर्देश


कोरबा 7 सितंबर। कलेक्टर श्री झा ने कलेक्टोरेट सभा कक्ष में आयोजित जनचौपाल में लोगों की समस्याएं सुनी और उनके त्वरित निदान के लिए उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिए। आयोजित जन चौपाल में 93 लोगों ने कलेक्टर श्री संजीव झा को अपनी समस्याओं-सुझावों से अवगत कराया।

जनचौपाल में डीएफओ कोरबा श्रीमती प्रियंका पाण्डेय, डीएफओ कटघोरा श्रीमती प्रेमलता यादव, जिला पंचायत के सी.ई.ओ. श्री नूतन कंवर, नगर निगम आयुक्त श्री प्रभाकर पाण्डेय सहित सभी विभागीय अधिकारीगण मौजूद रहे। जनचौपाल में ग्राम तानाखार निवासी श्रीमती अफसाना बेगम ने मुख्यमंत्री कौशल विकास योजना अंतर्गत सिलाई प्रशिक्षण प्राप्त करने पश्चात् स्वरोजगार स्थापित करने के लिए सिलाई मशीन दिलाने के लिए आवेदन किया। उन्होने श्रम विभाग द्वारा श्रम पंजीयन होने की भी जानकारी दी। कलेक्टर श्री झा ने आवेदिका के आवेदन पत्र संज्ञान लेते हुए सहायक श्रम आयुक्त को शासकीय योजना अंतर्गत आवेदिका को सिलाई मशीन दिलाने के निर्देश दिये। इसी प्रकार ग्राम भलपहरी निवासी श्रीमती सुदामा बाई ने अपने जमीन के नक्शा बटांकन में सुधार करने के लिए आवेदन प्रस्तुत किया। कलेक्टर ने तहसीलदार को प्रकरण की जांच कर उचित कार्यवाही करने के निर्देश दिये। ग्राम खम्हरिया निवासी श्री हरप्रसाद भारद्वाज ने अपने 25 वर्षीय पुत्र आशीष के दोनो आंखो में स्वास्थ्यगत समस्या आने के कारण दिखाई नही देने की जानकारी दी। उन्होने अपने पुत्र के आंखो के ईलाज के लिए कलेक्टर के समक्ष आवेदन प्रस्तुत किया। कलेक्टर श्री झा ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को आशीष के आंखो की जांच कर आवश्यक स्वास्थ्य लाभ प्रदान करने के निर्देश दिये।

Spread the word