December 25, 2024

पार्क का एंगल चोरी कर छिपाया था जंगल में, दो आरोपी गिरफ्तार

कोरबा 7 सितंबर। बालको वन परिक्षेत्र के ग्राम केसलपुर में बन रहे बायोडायवर्सिटी पार्क के चारों ओर फेंसिंग के लिए लोहे के 1022 एंगल लगाए गए थे। 3 माह पहले सभी एंगल को काटकर चोरी कर लिया गया। बायोडायवर्सिटी डे के दौरान वन विभाग के अधिकारियों ने जब वहां कार्यक्रम रखने की तैयारी की तो चारों ओर के एंगल चोरी होने की जानकारी मिली। 21 मई को वन विभाग की ओर से बालको थाना में चोरी की रिपोर्ट लिखाई गई थी। पुलिस मामले में चोरी का केस दर्ज कर जांच में जुटी थी।

इस बीच बालको थाना प्रभारी निरीक्षक विजय चेलक को गोड़मा गांव के महेश राम राठिया 40 व धनसाय राठिया 33 के बारे में जानकारी मिली कि उन्हें जंगल में लोहे का एंगल लाते हुए देखा था। इसके आधार पर दोनों संदेहियों को पकड़कर उनसे पूछताछ की गई। उन्होंने चोरी करना स्वीकार कर लिया। वहीं चोरी के बाद एंगल को नदी व जंगल में छिपाना बताया। उनकी निशानदेही पर 26 एंगल जब्त किया गया। चोरी के मामले में पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।

Spread the word