November 21, 2024

20 किलो तांबा के साथ दो आरोपी गिरफ्तार


कोरबा 7 सितंबर। पुलिस अधीक्षक कोरबा श्री संतोष सिंह के द्वारा जिले में सभी किस्म के अवैध कारोबार पर प्रभावी नियंत्रण हेतु सभी थाना/चौकी प्रभारियों को सख्त कारवाही करने निर्देशित किया गया है। जिसके परिपालन में कोरबा जिला में लगातार अवैध गतिविधियों पर वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

इसी क्रम में 06 सितंबर 2022 को मानिकपुर पुलिस को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि डीप्रापारा मानिकपुर का रहने वाला जीतू लाल रात्रे अपने एक अन्य साथी के साथ में चोरी का तांबा तार रखे हुए हैं और उसे बेचने के लिए ग्राहक की तलाश कर रहे हैं। इस मुखबीर सूचना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराने पर पुलिस अधीक्षक कोरबा श्री संतोष सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा, नगर पुलिस अधीक्षक श्री योगेश साहू व थाना प्रभारी कोतवाली श्री राजीव श्रीवास्तव द्वारा त्वरित कार्यवाही का निर्देश दिया गया। तब वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में चौकी प्रभारी लालन पटेल के द्वारा टीम गठित कर कार्यवाही के लिए भेजा गया था जिस पर टीम द्वारा आरोपी जीतू लाल को इसके साथी के साथ पकड़ा गया जिनके कब्जे से लगभग 20 किलो का तांबा का तार मिला। जिसे जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया है। आरोपी का कृत्य धारा 41/1,4 दंड प्रक्रिया संहिता 379 भादवि अपराध घटित करना पाए जाने से आरोपी के विरुद्ध इस्तगासा तैयार कर आरोपी को माननीय न्यायालय पेश कर न्यायिक अभिरक्षा हेतु भेजा गया है। उपरोक्त कार्यवाही में चौकी मानिकपुर के प्रधान आरक्षक गोविंद सिंह राजपूत महिला आरक्षक अहिल्या मरावी आरक्षक आलोक टोप्पो, हेराम चौहान, जय प्रकाश यादव, अशोक पाटले की विशेष भूमिका रही।

Spread the word