December 3, 2024

श्री अग्रसेन जयंती प्रतियोगिता महाकुंभ का हुआ शुभारंभ

कोरबा 7 सितंबर। महाराजा अग्रसेन जंयती के अवसर पर अयोजित प्रतियोगिताओ का महाकुंभ का षुभारंभ श्री अग्रसेन कन्या महाविद्यालय में श्री अग्रसेन प्रीमियर लींग (एपीएल) मैच के साथ हुआ।

महाराजा अग्रसेन जयंती के अवसर पर अयोजित प्रतियोगिताओं का महाकुंभ की शुभारंभ माता सरस्वती व महाराज अग्रसेन कि प्रतिमा की पूजा अर्चना के साथ किया गया। अग्रवाल सभा के अध्यक्ष श्रीकांत बुधिया के द्वारा दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर अग्रवाल सभा सभी कार्यकारणी के द्वारा गुब्बरे छोडे गये और प्रतियोगिताओं का शुभारंभ किया गया अग्रवाल सभा के अध्यक्ष श्रीकांत बुधिया ने अपने उदबोधन में कहा कि प्रतियोगिताओं का शुभारंभ हो गया है अग्रबन्धु ज्यादा से ज्यादा संख्या में उपस्थित होकर कार्यक्रम में सम्मलित हुये और प्रतिभागियों को अपनी शुभकांमनाऐ दी । प्रथम प्रतियोगिता श्री अग्रसेन प्रीमियम लींग (एपीएल) मैच का अयोजन श्री अग्रसेन कन्या महाविद्यालय में किया गया जिसमें 10 टीमों ने हिस्सा लिया इस प्रतियोगिता का अयोजन नवयुवक मंच के द्वारा किया गया जिसमें भाग लेने वाली प्रत्येक टीम को अपनी टीम स्वयं बना कर लानी थी इस अवसर पर अग्रवाल सभा के उपाध्यक्ष बजरंग अग्रवाल कनिष्ठ उपाध्यक्ष कैलाष मोदी सचिव षिव अग्रवाल कोषध्यक्ष जितेन्द्र अग्रवाल, कार्यकारणी सदस्य एवं श्री अग्रसेन कन्या महाविद्यालय के अध्यक्ष राजेन्द्र अग्रवाल, कोषाध्यक्ष भगवान दास अग्रवाल, श्री अग्रसेन पब्लिक स्कुल से अध्यक्ष जयराम बंसल व सचिव मुकेष गोयल व श्री अग्रसेन गौ सेवा समिति सचिव मोहन अग्रवाल माता माधवी देवी गौ सेवा समिति क्रे अध्यक्ष सुनील जैन व अग्रवाल महिला मंडल अध्यक्षा श्रीमति आभा अग्रवाल व सचिव श्रीमति सुमन सिघानिया श्री मति सपना केडिया पूर्व अध्यक्षता श्रीमति उमा बंसल श्री मति आषा बुधिया श्री अग्रसेन नवयुवक मंच अध्यक्ष राहुल अग्रवाल व सचिव अखिलेष अग्रवाल विकल्प अग्रवाल, प्रषांत अग्रवाल दिपाषु जजेन संजय अग्रवाल कृष्ण अग्रवाल, आयुष अग्रवाल प्रियस अग्रवाल भव्य जालान निष्चल टमकोरिया राहुल अग्रवाल मनोज अग्रवाल अभय अग्रवाल हर्ष कुछंल आयुष अग्रवाल अरविंद गर्ग मृदुल बुधिया आलोक बंसल मोहित सिंघल उपस्थित थे।

Spread the word