December 3, 2024

शिक्षक दिवस के पावन अवसर पर लायंस क्लब ने मनाया गुरुजन सम्मान समारोह

कोरबा 7 सितंबर। लायंस क्लब ऑफ कोरबा द्वारा गुरुजन सम्मान कार्यक्रम 06 सितंबर 2022 को मनाया गया। अतिथि के रुप में लायन राजकुमार अग्रवाल (उत्सव) क्लब अध्यक्ष, एम.जे.एफ. लायन जयप्रकाश अग्रवाल चेयरमेन लायंस इंग्लिश स्कूल टी.पी. नगर, एम.जे.एफ. लायन राजकुमार अग्रवाल (श्वेता) चेयरमेन लायंस इंग्लिश स्कूल सीतामढ़ी, लायन नन्दकिशोर अग्रवाल, लायन कामायनी दुबे, लायन आनंद जायसवाल, लायन दीपक माखीजा, लायन श्रवण बेरीवाल, लायन मीना सिंह, लायन मधु पाण्डेय, लायन ममता रानी वासन, लायन एस.के.अग्रवाल की गरिमामयी उपस्थित में माँ सरस्वती की प्रतिमा में दीप प्रज्ज्वलित कर भूतपूर्व राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की प्रतिमा में माल्यार्पण किया गया एवं स्वागत गीत का शानदार प्रस्तुति लायन रमेश शर्मा जी द्वारा दिया गया। अपने दोनों स्कूल लायंस इंग्लिश स्कूल टी.पी. नगर एवं लायंस इंग्लिश स्कूल सीतामढ़ी के गुरुजनों का पुष्पगुच्छ व मोमेंटो भेटकर सम्मान किया गया।

तत्पश्चात अध्यक्षीय भाषण अध्यक्ष लायन राजकुमार अग्रवाल द्वारा दिया गया जिसमें उन्होंने दोनों स्कूलों के चेयरमेन का धन्यवाद किया व कहा कि उनके प्रयासों व सभी शिक्षकों के सहयोग से ही स्कूल का संचालन हो रहा है जिसके लिए उन्होंने सभी शिक्षकगणों का भी धन्यवाद किया एवं शिक्षक दिवस शुभकामनाएं भी दिया। एम.जे.एफ. लायन जयप्रकाश अग्रवाल ने अपने उद्बोधन में सभी शिक्षको को बधाई देते हुए कहा कि हमेशा गुरुजनों के दिखाए हुए मार्ग पर चलना चाहिए व गुरुजनों का हमेशा सम्मान करना। साथ ही स्कूल के अच्छे संचालन व शिक्षक दिवस के लिए शिक्षक व शिक्षिकाओं को बधाई दिया एवं कहा कि गुरु बिना ज्ञान कहां, इसलिए हमेशा गुरुजनों का सम्मान करना चाहिए व उनके दिखाए हुए मार्गो पर चलना चाहिए। लायन मीना सिंह ने सभी को शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं दिया। लायन मधु पाण्डेय द्वारा मंच संचालन किया गया।

कार्यक्रम में सचिव लायन मधु पाण्डेय, लायन शहनाज शेख, लायन रमेश शर्मा, लायन बृजमोहन शर्मा, लायन अमरेश सिंघानिया, लायन दीपक माखीजा, लायन शिव कुमार अग्रवाल, लायन आर. के. सिंह, अन्य लायन सदस्य, प्राचार्य श्री रमेश शर्मा टी.पी. नगर स्कूल व प्राचार्य श्री जी.आर. हंस सीतामढ़ी स्कूल एवं शिक्षक शिक्षिकाओं की उपस्थिति में कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।

Spread the word