December 23, 2024

धीमी स्कुटी व धीमी साईकिल प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

कोरबा 8 सितम्बर। महाराजा अग्रसेन जंयती के अवसर पर आयोजित प्रतियोगिताओ का महाकुंभ में अग्रवाल महिला मंडल के द्वारा धीमी स्कुटी व धीमी साईकिल प्रतियोगिता का अयोजन दषहरा मैदान निहारीका में किया गया।

महाराजा अग्रसेन जयंती के अवसर पर अयोजित प्रतियोगिताओं का महाकुंभ में अग्रवाल महिला मंडल के द्वारा बुधवार को धीमी स्कुटी व धीमी साईकिल प्रतियोगिता का अयोजन दषहरा मैदान निहारीका में किया गया जिसमें महिलाओं ने दोनों प्रतियोगिता में बढ चढ कर हिस्सा लिया कार्यक्रम का शुभारंभ महाराजा अग्रसेन की पूजा अर्चना क्रे साथ किया गया। इस अवसर पर अग्रवाल सभा के अध्यक्ष श्रीकांत बुधिया उपाध्यक्ष बजरंग अग्रवाल सचिव षिव अग्रवाल उपस्तिथ थे धीमी स्कुटी में 87 महिलाओ व बालिकाओं ने हिस्सा लिया वही धीमी साईकिल में 46 महिलाओ व बालिकाओं ने प्रतियोगिता में हिस्सा लिया इस अवसर पर अग्रवाल महिला मंडल कि अध्यक्षता श्रीमति आभा अग्रवाल ने महिलाओं से अपील करते हुए कहा कि महाराजा अग्रसेन की जयंती की प्रतियोगिताओं का शुभारंभ हो चुका है अधिक से अधिक संख्या में महिलायें कार्यक्रम में हिस्सा लेवे ।

Spread the word