December 25, 2024

कोरबा 8 सितम्बर। बांकीमोंगरा में बुधवार की रात दो युवकों के बीच विवाद के दौरान चाकूबाजी में एक युवक की मौत हो गई। वहीं बीच-बचाव कर रही युवती घायल हो गई।

बांकीमोंगरा थाना क्षेत्र के कुदरीपारा में रहने वाला कुलदीप केंवट 18 बुधवार की रात करीब 8 बजे मोहल्ले के समीर नागे के घर पहुंचा था। जहां किसी बात को लेकर उनके बीच विवाद हो गया। तब समीर ने घर में रखे चाकू से कुलदीप पर हमला कर दिया। जिससे कुलदीप की मौत हो गई। इस दौरान घर पर समीर की बहन संजीवनी थी उसने बीच-बचाव का प्रयास किया। घटना में वह भी घायल हो गई। उसे बांकीमोंगरा अस्पताल पहुंचाया गया। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची।

Spread the word