December 23, 2024

कोरबा 8 सितम्बर। कोयलांचल गेवरा में एक छात्र विद्यालय जाने के लिए निकला था और उसके बाद घर नहीं लौटा। यहां वहां तलाश करने के बाद परिजनों ने इस बारे में दीपिका पुलिस को सूचना दी है। मामले में पतासाजी करने की बात कही गई है।

एसईसीएल गेवरा के ऊर्जा नगर कॉलोनी स्थित डीएवी विद्यालय संचालित है जहां पर कक्षा आठवीं में प्रवीण कुमार नामक छात्र अध्ययनरत है। उसके पिता अंजनी कुमार साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड कि गेवरा परियोजना अंतर्गत एक सवेशन डिपार्टमेंट में मैं डाटा एंट्री ऑपरेटर है। अंजनी कुमार ने बताया कि 7 सितंबर को उनका पुत्र विद्यालय जाने उसके लिए घर से निकला था। पूर्ण अवकाश के बाद वह जब घर नहीं पहुंचा तो मित्रों से जानकारी ली गई। कुछ पता नहीं चलने पर विद्यालय को सूचित किया गया। वहां से भी अपेक्षित जानकारी नहीं मिली। परेशान परिजन दोपहर से रात तक उसकी तलाश थी यहां वहां करते रहे। इस बीच परिचितों से भी संपर्क किया गया लेकिन कहीं से भी सकारात्मक जानकारी नहीं मिली। आखिरकार आज सुबह अंजनी कुमार पुलिस थाना दीपिका पहुंचे और पुत्र के लापता होने के बारे में जानकारी दें।

Spread the word