December 26, 2024

दहेज में लोकल व डुप्लीकेट सामान लाने के नाम पर विवाहिता को किया प्रताड़ित..युवती ने किया आत्मदाह

रायपुर 11 अगस्त। राजधानी रायपुर में दहेज में लोकल व डुप्लीकेट सामान लाने के नाम से प्रताड़ित विवाहिता ने आत्मदाह कर लिया। महिला ने मिट्टी तेल डालकर खुद को आग के हवाले कर दिया। मामले में पुलिस ने ससुराल पक्ष के खिलाफ दहेज मृत्यु का मामला दर्ज कर लिया है।

घटना आरंग थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम रसनी की है। 18 जुलाई को 22 वर्षीय धनेश्वरी साहू ने घर में ही तेल डालकर खुद को जला लिया था, जिससे उसकी मौत हो गई। घटना के दौरान घर पर कोई नहीं था।

आरंग थाना प्रभारी ने बताया कि मामले की जांच में मृतिका के माता-पिता व चाचा ने ससुराल पक्ष के खिलाफ लिखित शिकायत की है। उनका आरोप है कि ससुराल वालों ने दहेज में हल्का लोकल व डुप्लीकेट सामान लाने के नाम पर प्रताड़ित किया। जिसके चलते महिला ने यह आत्मघाती कदम उठाया। शिकायत के बाद पुलिस ने मृतिका के पति आशीष साहू, ससुर चैतराम साहू, सास चंपा बाई साहू और डेढ़ साल की रीना साहू के विरुद्ध दहेज मृत्यु का मामला दर्ज किया है।

Spread the word