December 25, 2024

कांग्रेस प्रवक्ता को याचिका दायर करना पड़ा भारी..थमाया जिलाबदर का नोटिस

ग्वालियर। भाजपा के राज्य सभा सांसद और ग्वालियर महाराज ज्योतिरादित्य सिंधिया के खिलाफ याचिका दायर करना प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता को भारी पड़ गया है। कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता ऋषभ भदौरिया को कलेक्टर ने जिलाबदर का नोटिस जारी कर दिया है, वहीं 16 अपराधों का हवाला देते हुए कारण बताओं नोटिस जारी किया गया है।

दरअसल, कांग्रेस प्रवक्ता ऋषभ भदौरिया ने हाईकोर्ट के ग्वालियर बैंच में ज्योतिरादित्य सिंधिया के ट्रस्टों के खिलाफ याचिका लगाई थी। राजनीतिक गलियारों में इस बात को लेकर चर्चा है कि इसी वजह से भदौरिया को कारण बताओ नोटिस और जिलाबदर का नोटिस थमाया गया है।

कलेक्टर ने ऋषभ भदौरिया को जो कारण बताओ नोटिस दिया है, जिसमें 16 अपराधों का हवाला दिया गया है, उनमें हत्या, हत्या का प्रयास, जान से मारने की धमकी, मारपीट, बलवा, हरिजन अत्याचार, अवैध हथियार रखने सहित कई अपराध शामिल हैं।

Spread the word