December 3, 2024

माधवीदेवी प्रीमियर लीग बॉक्स क्रिकेट प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

कोरबा 9 सितंबर। महाराजा अग्रसेन जंयती के अवसर पर आयोजित प्रतियोगिताओ का महाकुंभ में अग्रवाल महिला मंडल के द्वारा माता माधवीदेवी प्रीमियर लीग (एमपीएल) बॉक्स क्रिकेट प्रतियोगिता का अयोजन श्री अग्रसेन कन्या महाविद्यालय में किया गया।

महाराजा अग्रसेन जयंती के अवसर पर आयोजित प्रतियोगिताओं का महाकुंभ में अग्रवाल महिला मंडल के द्वारा आज माता माधवीदेवी प्रीमियर लीग (एमपीएल) बॉक्स क्रिकेट प्रतियोगिता का अयोजन श्री अग्रसेन कन्या महाविद्यालय में किया गया जिसमें महिलाओं ने इस प्रतियोगिता में बढ चढ कर हिस्सा लिया इस अवसर पर अग्रवाल सभा के उपाध्यक्ष बजरंग अग्रवाल सचिव षिव अग्रवाल कोषाध्यक्ष जितेन्द्र अग्रवाल उपस्थित थे माता माधवी देवी प्रीमियर लींग मैच में 5 टीमों ने हिस्सा लिया प्रत्येक टीम में आठ खिलाडीयों को रखा गया था इस अवसर पर अग्रवाल महिला मंडल के पूर्व अध्यक्षा श्रीमति अजू अ ग्रवाल श्रीमति अनीता सिघल श्रीमति सुमन केडिया अध्यक्षा श्रीमति आभा अग्रवाल उपाध्यक्ष श्रीमति मीना अग्रवाल श्रीमति कविता अग्रवाल श्रीमति समता उचनियां श्रीमति अर्चना अग्रवाल श्रीमति सिद्धि मोदी श्रीमति षषि अग्रवाल सचिव श्रीमति सुमन सिघानिया सह कोषाध्यक्ष श्रीमति रष्मि सरावगी को-आर्डिनेटर श्रीमति लक्ष्मी गोयल श्रीमति सुमन गोयल श्रीमति पिंकी सिंघल श्रीमति नेहा अग्रवाल व अन्य अग्र महिलाऐं उपस्थित थी।

अग्रवाल सभा के मडिया प्रभारी अनिल अग्रवाल ने जानकारी देते हुए बताया किया 10 सितंबर 2022 को नवयुवक मंच के फलड लाईट क्रिकेट कक्षा 8वी तक के बच्चों क्रे लिए श्री अग्रसेन कन्या महाविद्यालय दोपहर 3 बजे, अग्रवाल महिला मंडल के द्वारा धार्मिक क्वीज 14 वर्ष के उपर की बालिकाओं एवं महिलाओं के लिए श्री अग्रसेन पब्लिक स्कुल दोपहर 3 बजे रस्सी कूद 14 वर्ष के उपर की बालिकाओं एवं महिलाओं के लिए श्री अग्रसेन पब्लिक स्कुल दोपहर 3 बजे प्रतियोतगिता का अयोजन किया जायेगा।

Spread the word