December 23, 2024

ट्रेलर के रौंदने से बाइक चालक युवक की मौके पर मौत

चक्काजाम से घंटों रहा आवागमन बाधित, पुलिस को करनी पड़ी भारी मशक्कत

कोरबा 9 सितंबर। जिले के पाली थानांतर्गत ईरफ मुख्य मार्ग में ओवरब्रिज के पास आज सुबह 11 बजे के लगभग ट्रेलर के रौंदने से बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो जाने के बाद ग्रामीणों ने उग्र चक्काजाम कर दिया। जिससे कि आवागमन इस मार्ग पर घंटों बाधित रहा।

जानकारी के अनुसार बाइक सवार युवक को पाली थानांतर्गत ईरफ मुख्य मार्ग में ओवरब्रिज के पास ट्रेलर चालक ने लापरवाहीपूर्वक अपने वाहन की जद में लेते हुए रौंद दिया। जिससे कि बाइक चालक की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। इस दुर्घटना की खबर जंगल में लगी आग की तरह चारों ओर फैल गई। जिसके कारण देखते ही देखते दुर्घटना स्थल पर सैकड़ों लोगों का हुजूम एकत्रित हो गया। यहां तक कि आने-जाने वाले अन्य वाहनों के चालक व वाहनों के रोक दिए जाने के कारण आवागमन पूरी तरह से अवरूद्ध हो गया। वहीं दुपहिया एवं अन्य वाहनों के माध्यम से इस मार्ग पर आवागमन करने वाले भी इस भीषण चक्काजाम में बुरी तरह से फंस गए। जिसके कारण भीड़ की संख्या बढ़ती ही चली गई। इस दुर्घटना की सूचना पाली टीआई तेज यादव को मिली। जिसके बाद वे हमराह स्टाफ के साथ घटना स्थल पहुंचे। वहीं उन्होंने अपने मातहत चैतमा चौकी के प्रभारी पुरुषोत्तम उइके व उनके यहां के स्टाफ को भी दुर्घटना स्थल ईरफ मेन रोड बुलवा लिया। इसके बावजूद भी दुर्घटना स्थल पर ग्रामीणों एवं क्षेत्रवासियों की इतनी भीड़ एकत्रित होकर मुआवजे व बड़ी कार्रवाई की मांग करने लगे। जिसके कारण पुलिस को भी काफी देर तक स्थिति को नियंत्रित करना मुश्किल हो गया था।

Spread the word