December 23, 2024

अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस: स्वच्छता पखवाड़ा एवं जागरूकता रैली कार्यक्रम संपन्न

कोरबा 10 सितम्बर। कलेक्टर एवं अध्यक्ष जिला साक्षरता मिशन प्राधिकरण श्री संजीव झा के मार्गदर्शन में जिला साक्षरता मिशन प्राधिकरण कोरबा द्वारा जिले में 8 सितम्बर को अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस के रूप में मनाया गया।

इस अवसर पर शासकीय हाईस्कूल गोपालपुर विकासखण्ड- कटघोरा में साक्षरता ध्वज का ध्वजारोहण किया। जिला परियोजना अधिकारी जिला साक्षरता मिशन कोरबा एवं प्राचार्य डॉ. सीमा भारद्वाज ने बताया कि हाईस्कूल प्रांगण में स्वच्छता पखवाड़ा एवं ग्राम गोपालपुर, बरेड़ीमुड़ा, स्कूलपारा तथा पुनर्वास में विद्यालय के बच्चों द्वारा अनिवार्य शिक्षा, शिक्षा के महत्व एवं जागरूकता हेतु साक्षरता रैली निकाली गई। इस अवसर पर हाईस्कूल के प्रभारी प्राचार्य श्री विनय कुमार सिंह, व्याख्याता श्री विनोद कुमार साहू, श्रीमती पुुरानी बंजारे, श्रीमती एम. भूमिका राव, श्री वीरभद्र सिंह ठाकुर एवं स्कूल के समस्त छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।

Spread the word