March 18, 2025

कलेक्टर श्री संजीव झा ने बगबुड़ा पहुंचकर शासकीय राशन दुकान का किया निरीक्षण

राशन दुकान में समय पर राशन भण्डारण और वितरण करने के दिये निर्देश

कोरबा 10 सितम्बर। कलेक्टर श्री संजीव झा ने विकासखण्ड कोरबा के ग्राम पंचायत बगबुड़ा पहुंचकर शासकीय राशन दुकान का आकस्मिक निरीक्षण किया। कलेक्टर श्री झा ने बगबुड़ा में स्थित राशन दुकान में ग्रामीणों को दिये जा रहे खाद्य सामग्री चावल, शक्कर, नमक आदि की वितरण की जानकारी दुकान प्रभारी से ली। उन्होनें ग्रामीणों को दिये जा रहे फोर्टिफाइड चांवल वितरण की भी जानकारी ली। कलेक्टर ने ग्रामीणों से भी राशन वितरण के बारे में जानकारी ली।

उन्होंने राशन दुकान में खाद्य सामग्री लेने आए ग्रामीणों से राशन की गुणवत्ता तथा समय पर राशन मिलने के बारे में पूछा। कलेक्टर श्री झा ने राशन दुकान में समय पर राशन भण्डारण करने और समय पर हितग्राहियों को सही गुणवत्ता के खाद्य सामग्रियों का वितरण सुनिश्चित करने के निर्देश दुकान प्रभारी को दिए। कलेक्टर ने शासकीय राशन दुकान निरीक्षण के दौरान ग्रामीणों को वितरण किए जाने वाले चावल, चना, शक्कर, नमक आदि के स्टॉक को भी देखा। उन्होंने राशन दुकान तक आने में असमर्थ बुजुर्ग हितग्राहियों को राशन पहुंचाने के लिए नॉमिनी नियुक्त करने के निर्देश दिए। जिससे बुजुर्गों को राशन दुकान तक आना नहीं पड़ेगा और उनके राशन को नॉमिनी के द्वारा उठाव कर हितग्राही बुजुर्ग तक पहुंचाया जा सकेगा। इस दौरान जिला खाद्य अधिकारी श्री जे.के. सिंह सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहें।

Spread the word