December 23, 2024

बालको गेट पर विवाद, दूसरे पक्ष पर एफआईआर

कोरबा 12 सितंबर। बलको प्लांट के परसाभाठा स्थित गेट पर बुधवार को हुए विवाद के मामले में पुलिस ने दूसरे पक्ष के खिलाफ भी एफआईआर दर्ज कर ली है। इससे पहले प्रबंधन की ओर से लिखाई गई रिपोर्ट पर एफआईआर हुई थी।

बालको थाना प्रभारी निरीक्षक विजय चेलक के मुताबिक हरिश सोनवानी ने रिपोर्ट लिखाई है। हरिश बालको कर्मचारी संघ संबद्ध भारतीय मजदूर संघ का महासचिव है। उसने यूनियन के चिन्हित सदस्यों का विगत 4 माह से वेतन नहीं देने, बेबुनियाद और झूठा आरोप लगाकर निलंबन व नौकरी से निकालने का आरोप लगाया है। पीडि़त कर्मचारी अपने परिवार के साथ बुधवार की सुबह प्लांट के गेट के सामने शांतिपूर्वक यूनियन का झंडा व तख्ती लेकर बैठे थे।

Spread the word