December 22, 2024

कोरबा 12 सितंबर। शासकीय उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय कोरबी धतूरा में शनिवार को प्रभारी प्राचार्य दीपक कुमार लहरे के मार्गदर्शन एवं सांस्कृतिक प्रभारी संजय कुमार साहू की अगुवाई में कोविड वैक्सीनेशन जागरूकता रैली निकाली गई। इसमें जन सामान्य को विभिन्न स्लोगन एवं गीत के माध्यम से जागरूक करने का प्रयास किया गया।

विद्यालय के समस्त छात्र छात्राओं को 4 दल में विभाजित कर गांव के मोहल्लों में जा कर कोविड वैक्सीन के प्रति जागरूक करने का प्रयास किया गया। इस कार्य में संस्था के व्याख्याता कुंती मिंज, एमके लहीमोर, संजय सिंह राठौर, सुरेंद्र कुमार राठौर, रामरतन श्रीवास, दिनेश कुमार पात्रे, संजय कुमार साहू, रश्मि तिवारी, राजू प्रसाद सारथी, राधिका सोनी, दीप्ति सोनी, रविकांत, सतीश साहू, अशोक जायसवाल का योगदान रहा।

Spread the word