December 23, 2024

पड़ोसियों को धमकाने वाले दो आरोपी गिरफ्तार

कोरबा 13 सितंबर। ओमपुर रजगामार कालोनी में कचरा विवाद या किसी अन्य बहाने खोजकर आये दिन धमकाने वाले दो युवकों के विरूद्ध पुलिस ने शांति भंग करने पर प्रतिबंधात्मक कार्यवाही करते हुए उन्हें गिरफ्तार कर लिया।

जानकारी के अनुसार गौरव उर्फ शशि चौहान उम्र 20 पिता विनोद कुमार चौहान तथा प्रकाश दास महंत उम्र 21 पिता कंचन दास महंत अपने पड़ोसी युवती सरिता उम्र 23 तथा कन्हैय्या लाल उम्र 57 पिता फूल सिंह एवं उसकी पत्नी शांति उम्र 52 के साथ आये दिन शाम को नशापान करने के बाद कचरा विवाद एवं नाली विवाद तथा किन्ही.किन्ही बातों को लेकर अनावश्यक झगड़ा एवं गाली गलौच करते चले आ रहे थे। इस वजह से युवती सरिता एवं उसकी माता-पिता काफी परेशान रहने लगे थे। बताया जाता है कि रोज-रोज के विवाद से तंग आकर सरिता एवं उसके माता.पिता ने रजगामार चौकी पहुंचकर चौकी प्रभारी सुरेश जोगी को जानकारी देते हुए बताया कि शशि एवं प्रकाश के द्वारा आये दिन बिना वजह धमकी दिए जाने के कारण उन्हें आवास तक भी छोडऩे को मजबूर होना पड़ रहा है। यही हाल रहा तो उनका परिवार आने वाले दिनों में कोई न कोई अनहोनी कदम उठा सकता है। इस वजह से चौकी प्रभारी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तथा ओमपुर कालोनी में शांति बनाए रखने के लिए दोनों आरोपियों को शांति भंग किये जाने को लेकर धारा 151 के तहत प्रतिबंधात्मक कार्यवाही कर गिरफ्तार कर उन्हें न्यायालय भेज दिया।

Spread the word