July 4, 2024

मटकी फोड शतरंज लूडो कुर्सी दौड नाटक सहित नौ प्रतियोगिताओं का हुआ आयोजन

कोरबा 13 सितम्बर। महाराजा अग्रसेन जंयती के अवसर पर अयोजित प्रतियोगिताओ का महाकुंभ श्री अग्रसेन नवयुवक मंच के सांप सीढ़ी, लूडो प्रतियोगिता, षतंरज (चेस)गेम, मटकी फोड़, वॉल इन दी बास्केट, डाटस प्रतियोगिता, हिट द ग्लास अग्रवाल महिला मंडल के द्वारा आयोजित प्रतियोगिता में कुर्सी दौड़, नाटक प्रतियोगिता श्री अग्रसेन पब्लिक स्कुल व श्री अग्रसेन कन्या महाविद्यालय में किया गया।

महाराजा अग्रसेन जयंती के अवसर पर अयोजित प्रतियोगिताओं का महाकुंभ में श्री अग्रसेन नवयुवक मंच के सांप सीढ़ी सभी बालकों एवं पुरूषो व 14 वर्ष तक की बालिकाओं के लिए श्री अग्रसेन पब्लिक स्कुल में आयोजित कि गई जिसमें 40 प्रतिभागीयों ने हिस्सा लिया, लूडो प्रतियोगिता सभी बालकों एवं पुरूषो व 14 वर्ष तक की बालिकाओं के लिए श्री अग्रसेन पब्लिक स्कुल आयोजित कि गई थी जिसमें 40 प्रतिभागीयों ने हिस्सा लिया षतंरज (चेस)गेम सभी बालकों एवं पुरूषो के लिए श्री अग्रसेन पब्लिक स्कुल आयोजित कि गई जिसमें 30 प्रतिभागीयों ने हिस्सा लिया, मटकी फोड़ सभी बालकों एवं पुरूषो के लिए श्री अग्रसेन पब्लिक स्कुल में अयोंजित कि गई जिसमें 30 प्रतिभागीयों ने हिस्सा लिया वॉल इन दी बास्केट में 40 प्रतिभागीयों ने हिस्सा लिया डाटस प्रतियोगिता 50 प्रतिभागीयो ने हिस्सा लिया हिट द ग्लास 50 प्रतिभागीयों ने हिस्सा लिया अग्रवाल महिला मंडल के द्वारा आयोजित प्रतियोगिता में कुर्सी दौड़ यह 14 वर्ष के उपर बालिकाओं एवं महिलाओं के लिए अग्रसेन कन्या महाविद्यालय में आयोजित कि गई जिसमें 105 प्रतिभागीयों ने हिस्सा लिया नाटक प्रतियोगिता यह 14 वर्ष के उपर बालिकाओं एवं महिलाओं के लिए श्री अग्रसेन कन्या महाविद्यालय आयोजित की गई जिसमें 9 टीम ने हिस्सा लिया इस अवसर पर अग्रवाल सभा के अध्यक्ष श्रीकांत बुधिया, उपाध्यक्ष बजरंग अग्रवाल सचिव षिव अग्रवाल, सह सचिव सतीष जालान कोषाध्यक्ष जितेन्द्र अग्रवाल श्री अग्रसेन पब्लिक स्कुल के अध्यक्ष जयराम बंसल उपस्थित थे।

अग्रवाल सभा के मडिया प्रभारी अनिल अग्रवाल ने जानकारी देते हुए बताया किया दिनांक 14.09.2022 को अग्रवाल महिला मंडल के द्वारा मेहंदी प्रतियोगिता जो 14 वर्ष के उपर की बालिकाओं एवं महिलाओं के लिए श्री अग्रसेन भवन में दोपहर 3:30 बजे आयोजित होगी संभागीय अग्रवाल महिला समिति द्वारा परिचर्चा (संस्कार से विमुख होते बच्चे क्या कारण है ? कहीं आधुनिक षिक्षा पद्धति तो नही) सभी के लिए श्री अग्रसेन भवन कोरबा में शाम 4:30 बजे आयोजित की जायेगी।

Spread the word