December 23, 2024

बदमाशों का आतंक दूर करने के लिए पुलिस ने निकाला जुलूस

कोरबा 14 सितम्बर। बुधवारी बस्ती में आतंक मचा रखे आदतन बदमाश सूरज हथठेल और उसके साथी का पुलिस ने मंगलवार को शहर में जुलूस निकाला। बुधवारी बस्ती में भी पुलिस अभिरक्षा में घुमाया गया, ताकि लोगों के बीच उसका आतंक दूर हो सके।

दरअसल बुधवारी बस्ती समेत आसपास क्षेत्र में सूरज हथठेल वर्षों से चोरी व मारपीट की घटना को अंजाम देता आ रहा है। किशोर अवस्था से वह चोरी के मामले में लिप्त रहा है। कई बार जेल जा चुका है। बावजूद उसके आचरण में सुधार नहीं आ रहा है और उसका आतंक लोगों में है। दो दिन पूर्व बुधवारी बस्ती में सांस्कृतिक कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे लोगों के घरों में सूरज हथठेल ने अपने साथी के साथ घुसकर चोरी की। यहां तक की अपने रिश्तेदार के घर को भी नहीं छोड़ा। पुलिस ने मशक्कत के बाद उसके घर में दबिश देकर उसे पकड़ा था। तब उसने फिनाइल पीकर और हाथ को चाकू से काटकर ड्रामेबाजी की थी। इस कारण पुलिस ने उसे मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया था। ठीक होने के बाद उसे मंगलवार को जेल भेजने से पहले साथी समेत उसका शहर में जुलूस निकाला गया।

Spread the word