December 23, 2024

हाईस्कूल में छात्रों को नशे से बचने किया जागरूक

कोरबा 14 सितम्बर। अवैध नशे के खिलाफ जिले में एसपी संतोष सिंह निजात अभियान चला रहे है। इसके तहत मंगलवार को पुलिस ने जटगा हाईस्कूल में पहुंचकर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया। जिसमें छात्रों को नशा मुक्ति, महिलाओं व बच्चों पर घटित अपराध, सायबर ठगी समेत यातायात नियमों के सबंध मे जानकारी देते हुए नशे व अपराध से बचने जागरूक किया गया।

Spread the word