December 23, 2024

सिरमिना प्रभारी प्राचार्य और छात्रों में ठनी, मामला पहुंचा थाना

कोरबा 16 सितम्बर। पोड़ी उपरोड़ा विकासखंड के सिरमीना के सरकारी हायर सेकेंडरी स्कूल में सब कुछ अच्छा नहीं चल रहा है। स्थिति यह है कि संस्था के प्रभारी प्राचार्य और छात्रों के बीच ठन गई है। इस मामले में यूनियन बाजी शुरू हो गई है और शिकायत विशेष पुलिस थाना में की गई है।

सिरमिना गांव के सरकारी हायर सेकेंडरी विद्यालय में संस्कृत विषय के व्याख्याता रमेश चंद्र के पास यहां का प्रभार है। कुछ विद्यार्थियों की शिकायत है कि संस्था प्रमुख होने पर भी वह तीन-चार दिन ही यहां पर आते हैं और बाकी दिन उनका पता नहीं चलता। पिछले 2 वर्ष की छात्रवृत्ति का भुगतान भी छात्रों को नहीं हो सका है। इस बारे में पहल करने पर जरूरी कार्रवाई नहीं की गई। प्रभारी प्राचार्य को लेकर कहा जा रहा है कि उन्होंने अपनी पत्नी को अंग्रेजी विषय के लिए अतिथि शिक्षक रख लिया है और उनके लिए वेतन का आहरण किया जा रहा है। जबकि उनकी भूमिका के बारे में कोई खास जानकारी नहीं है। इन्हीं सब बातों को लेकर आए दिन विवाद हो रहा है।

Spread the word