December 23, 2024

दीपका विस्तार परियोजना में भव्य रुप से मनाया जाएगा विश्वकर्मा पूजा उत्सव

कोरबा 16 सितम्बर। दीपका विस्तार परियोजना वर्कशॉप में श्री श्री विश्वकर्मा पूजा उत्सव भव्य रूप मनाने तैयारी अब अंतिम दौर पर है । पूजा उत्सव कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महाप्रबंधक रंजन प्रसाद साह , खान प्रबंधक मनोज कुमार एवं सचिव डीएन झा के विशेष उपस्थिति में विधिवत मंत्रोच्चार के साथ पूजा कार्यक्रम संपन्न होगा।

उक्त आशय की जानकारी देते हुए आयोजन समिति के कोषाध्यक्ष राजकुमार राठौर ने बताया कि विश्वकर्मा पूजा स्थल पर कोरबा जिले के ख्याति प्राप्त 55 सदस्यीय दल के द्वारा करमा नृत्य (रामपुर उरगा) की प्रस्तुति दी जाएगी । वही आम लोगों के स्वास्थ्य मनोरंजन के लिए कराओके महफिल संगीत समिति दीपका टीम के द्वारा गीत संगीत की शानदार प्रस्तुति भी दी जाएगी । कार्यक्रम 17 सित–बर 2022 शनिवार को शाम 6 बजे निर्धारित समय पर प्रारंभ हो जाएगा । उक्त कार्यक्रम की सफल प्रस्तुति के लिए कोरबा से स्पेशल एंकर सुश्री सिमरन जी को विशेष रुप से आमंत्रित किया गया है । आयोजन समिति ने सभी कामगारों से सपरिवार पहुंच कर खिचड़ी भोग प्रसाद ग्रहण कर कार्यक्रम का आनंद लेने का आग्रह किया है।

Spread the word