December 26, 2024

वेतन विसंगति को लेकर टीचर एसोसिएशन ने अधिकारियों से की भेंट

कोरबा 17 सितम्बर। छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के अगुवाई में वेतन विसंगति हेतु 3 माह के लिए गठित समिति के 1 साल पूरा होने पर सहायक शिक्षको की वेतन विसंगति दूर नही करने के कारण बुढातालाब, रायपुर में कमेटी आदेश को जलाकर विरोध प्रदर्शन किया गया, जिसके बाद सीधे मंत्रालय में शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव शिक्षा डॉ आलोक शुक्ला से चर्चा की गई । पूछा गया कि कमेटी ने अब तक अपना काम पूरा क्यो नही किया, रिपोर्ट सार्वजनिक क्यो नही किया गया। प्रमुख सचिव शिक्षा ने कहा कि कमेटी ने अपना काम पूरा कर लिया है, भारसाधक सचिव को प्रतिवेदन दे दिया गया है।

एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष मनोज चौबे ने कहा कि संजय शर्मा, वीरेंद्र दुबे, विकास राजपूत के नेतृत्व में प्रतिनिधि मंडल ने मुख्यमंत्री, मुख्य सचिव, प्रमुख सचिव स्कूल शिक्षा विभाग, सचिव सामान्य प्रशासन विभाग, सचिव वित्त विभाग, सचिव स्कूल शिक्षा विभाग को पूर्व सेवा अवधि की गणना कर जनघोषणा पत्र के उल्लेख अनुसार शिक्षक एल बी, संवर्ग के मांगो का निराकरण करने ज्ञापन सौंपकर तथ्यात्मक दस्तावेजों के साथ पक्ष रखा है। बताया गया है कि पूर्व सेवा अवधि की गणना से ही शिक्षको की सभी मांगो का निराकरण होगा। पदोन्नति से वंचित शिक्षक संवर्गो के लिए क्रमोन्नति हेतु भी अवधि एक बार के लिए घटाकर 3 वर्ष करते हुए सभी को लाभ दिया जावे। न्यायालय में अवरुद्ध पदोन्नति पर चर्चा में प्रमुख सचिव ने कहा कि न्यायालय के निर्णय को मान्य कर पदोन्नति होगी। पूर्ण पेंशन की मांग के तहत प्रथम नियुक्ति तिथि से अहर्तादायी सेवा की गणना कर पेंशन निर्धारण किया जावे।

मंत्रालय में आलोक शुक्ला प्रमुख सचिव शिक्षा से सभी मांगो पर विस्तार से चर्चा हुई, प्रमुख सचिव ने कहा कि वेतन विसंगति की रिपोर्ट शासन को सौप दी गयी है, जिसकी जानकारी पत्र में उल्लेखित पक्ष को अवगत भी कराया जा चुका है। शासन की वित्तीय स्थिति अच्छी नही है अत: कोई भी वित्तीय भार सम्बन्धी निर्णय अभी प्रस्तावित नही है। ज्ञापन सौपने वाले प्रतिनिधि मंडल में संजय शर्मा, विरेन्द्र दुबे, विकास राजपूत, सुधीर प्रधान, शैलेन्द्र पारीक, विनोद सिन्हा, केशव साहू, योगेश सिंह, कोरबा जिलाध्यक्ष मनोज चौबे, ओमप्रकाश पांडेय, ओमप्रकाश सोनकला, श्री हरि, लालजी साहू, संतोष साहू, रमेश यादव शामिल थे।

Spread the word