November 22, 2024

दंबग महिला टोनही प्रताडऩा के जुर्म में गिरफ्तार

कोरबा 17 सितम्बर। टोनही प्रताडना अधिनियम 2005 के मामले में बालको नगर थाने की रजगामार चौकी पुलिस ले संज्ञान लेते हुए शारीरिक रूप से कमजोर महिला को आए दिन प्रताडि़त कर उसके साथ मारपीट कर धमकी देने वाली दंबग महिला को आज गिरफ्तार कर लिया। जिसे रिमंाड में कोरबा न्यायालय में पेश किया गया।

बालको नगर थाना क्षेत्र के रजगामार पुलिस चौकी क्षेत्र अंर्तगत ग्राम पंचायत कोरकोमा के सवंरा मोहल्ला में निवास रत समारिन बाई उम्र 40 पति टीकाराम कंवर शारीरिक रूप से कमजोर है। उसकी कमजोरी का फायदा उठाते हुए मोहल्ले की दंबग महिला फूल बाई विश्वकर्मा उम्र 43 पति वेंदराम विश्वकर्मा लगातार काफी दिनों से उसे प्रताडि़त करते चली आ रही थी। यहां तक कि कभी -कभी मामूली बात को लेकर भी उसके साथ मारपीट करने के अलावा मोहल्ले के लोगों के सामने टोनही और डायन कहकर उसे प्रताडि़त करने के साथ-साथ सार्वजनिक रूप से उसे अपमानित भी करने लगी थी। जिसके कारण शारीरिक रूप से कमजोर महिला सामारिन बाई का मोहल्ले में शांति से जीना मुश्किल हो गया था। बताया जाता है कि कल सुबह से सामारिन बाई को लगातार टोनही कहकर प्रताडि़त करते हुए बस्ती वाले के सामने अपने को दंबग व पावरफूल बताने वाली फूल बाई विश्वकर्मा उसे जान से मारने व मारवा देने की धमकी देने लगी। यहां तक कि अपनी ऊंची पहुंच का हवाला देते हुए सामारिन बाई को उसकी पुत्रियों के समक्ष डायन कहकर उसे अपमानित करने लगी। जिसे कारण विवश होकर वह रजगामार चौकी पहुंची । वहां उसने चौकी प्रभारी सुरेश जोगी को अपने साथ विगत कुछ महीनों से फूल बाई विश्वकर्मा द्वारा टोनही कहकर प्रताडि़त किए जाने तथा उसके द्वारा उसे सामाजिक रूप से बहिष्कृत किए जाने की धमकी दिए जाने कि जानकारी देते हुए अपने व अपनी पुत्रियों के जानमार की सुरक्षा प्रदान किए जाने की गुहार लगाई। रजगामार चौकी प्रभारी ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए अपने वरिष्ठ अधिकारियों को जानकारी देकर तत्काल उनके मार्गदर्शन में आरोपी फूलबाई विश्वकर्मा को अपराध क्रमांक 345/22 धारा 294,506 भादवि व 4,5 टोनही प्रताडऩा अधिनियम 2005 के जुर्म में आज गिरफ्तार उसे रिमांड में कोरबा न्यायालय भेज दिया गया।

Spread the word