November 21, 2024

कीटनाशक सेवन कर किशोर ने की खुदकुशी

कोरबा 17 सितम्बर। फसल को कीट प्रकोप से बचाने के लिए कीटनाशक का स्प्रे करने के लिए खेद गए हुए किशोर ने इसी पदार्थ की कुछ मात्रा का सेवन कर लिया। हालत बिगडऩे पर परिजनों ने उसे जिला अस्पताल पहुंचाया जहां पर उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग कायम किया है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। करतला पुलिस थाना क्षेत्र के सुपातरआई गांव में यह घटना हुई।

जानकारी के अनुसार गांव के रहने वाले किसान के पुत्र कैलाश पटेल 17 वर्ष ने कीटनाशक पदार्थ का सेवन करने के साथ जिंदगी को दांव पर लगा दिया। बताया कि छठवीं कक्षा तक पढऩे के बाद उसने स्कूल का रास्ता छोड़ दिया था और खेती-बाड़ी के काम में सहयोग कर रहा था। परिवार के लोगों ने उसे मौजूदा सीजन में लगेगी। फसल को कीट प्रकोप से बचाने के लिए रसायनिक पदार्थ का छिड़काव करने के लिए खेत भेजा था। वे लोग नहीं जानते थे कि कैलाश के मन में क्या चल रहा है और वह क्या कुछ कर सकता है। कुछ घंटे के बाद एक व्यक्ति के माध्यम से परिवार के लोगों को मालूम चला कि कैलाश की हालत बिगड़ी है और उसके मुंह से झाग निकल रहा है। जानकारी होने पर कैलाश पटेल को तुरंत जिला अस्पताल ले जाया गया जहां पर कुछ घंटे बाद उसकी मौत हो गई पुलिस ने इस मामले में धारा 174 सीआरपीसी के तहत मर्ग कायम किया गया है। पुलिस ने बताया कि रिपोर्ट के आधार पर इस मामले में आगे की कार्रवाई की जाएगी अब तक इस बात का पता नहीं चल सका है कि किशोर पटेल ने आखिर किन कारणों से आत्महत्या करने जैसा कदम उठाया।

Spread the word