December 23, 2024

महिला सेल द्वारा अयोध्यापुरी में चलाया गया जागरूकता कार्यक्रम

अभिव्यक्ति ऐप के बारे में जागरुक कर डाउनलोड कराया गया

कोरबा 17 सितम्बर। पुलिस अधीक्षक कोरबा संतोष सिंह द्वारा अवैध नशे के विरुद्ध चलाए जा रहे निजात अभियान के अंतर्गत महिला सेल प्रभारी गायत्री शर्मा द्वारा अयोध्यापुरी बस्ती की महिलाओं के समक्ष निजात अभियान के अंतर्गत नशा मुक्ति, साइबर ठगी, अवैध नशीले पदार्थ, महिलाओं पर घटित अपराध संबंध में जानकारी देकर जागरूक किया गया।

इस अवसर पर अयोध्यापुरी में महिलाओं को संबोधित करते हुए निरीक्षक गायत्री शर्मा द्वारा नशे से होने वाले नुकसान के बारे में बताकर नशे से दूर रहने की सलाह दिया गया। महिलाओं के सुरक्षा हेतु शासन द्वारा बनाया गया अभिव्यक्ति एप के संबंध में बताकर डाउनलोड कराया गया । इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष श्रीमती रेखा त्रिपाठी उपस्थित थीं । कोरबा पुलिस द्वारा शुरू किया गया अभियान भविष्य में भी जारी रहेगा।

Spread the word