December 23, 2024

भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ के नेतृत्व में नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर कल

कोरबा 17 सितम्बर। 18 सितम्बर 2022 को भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ के नेतृत्व में सेवा पखवाड़ा अभियान के तहत नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन वार्ड क्र. 29 यशश क्लिनिक एवं क्षारसूत्र चिकित्सा केन्द्र पोड़ी बहार में समय सुबह 10 बजे से 2 बजे तक आयोजित होगा। जिनमे मुख्य रूप से भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ राजीव सिंह, सेवा पखवाड़ा के संयोजक डॉ देवेन्द्र कश्यप, गोपाल मोदी,प्रफुल्ल तिवारी,ऋतु चौरसिया और सेवा पखवाड़ा के प्रभारी डॉ संजय वैष्णव, डॉ सौरभ जायसवाल और मोहन सिंह आदि मुख्य रूप से शामिल होगे।

उक्त शिविर में सभी सामान्य रोगों की चिकित्सा के साथ-साथ बवासीर,भगन्दर, आमवात, सायटिका बच्चों के रोग आदि की नि: शुल्क चिकित्सा एंव औषधीयों का निरू शुल्क वितरण किया जायेगा। भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ के जिला संयोजक डॉ संजय वैष्णव ने शिविर में अधिक से अधिक जनमानस को लाभ लेने की अपील की है।

Spread the word