December 23, 2024

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के जन्म दिवस पर किया वृक्षारोपण

कोरबा 17 सितम्बर। भारतीय जनता पार्टी कोसाबाड़ी मंडल के द्वारा देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस के अवसर पर सेवा पकवाड़ा मनाते हुए वृक्षारोपण का कार्यक्रम बुधवारी स्थित अनुसूचित जाति छात्रावास में रखा गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश उपाध्यक्ष श्री लखनलाल देवांगन प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य श्री अशोक चावलानी, श्री केदारनाथ अग्रवाल, श्रीमती ज्योति वर्मा,श्रीमती मंजू सिंह, श्री लक्ष्मी कांत जोशी के साथ मंडल के अध्यक्ष अजय विश्वकर्मा व पार्षद गण-मंडल के पदाधिकारी, शक्ति केंद्र संयोजक, सहसंयोजक, बूथ अध्यक्ष, कार्यकर्ता बंधु उपस्थित रहे ।

अनुसूचित जाति के अधीक्षक राजेश मार्बल व छात्रावास के बच्चों ने भी वृक्षारोपण किया व बच्चों के पढ़ाई से संबंधित सामाग्री कोसाबाड़ी मंडल के द्वारा अधीक्षक को भेंट की गई व सब से आग्रह किया गया कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के लिए अपनी शुभकामनाएं प्रेषित करें। कोसाबाड़ी मण्डल अध्यक्ष ने सभी को कार्यक्रम में उपस्तिथि के लिये धन्यवाद भी प्रेषित किया।

Spread the word