December 23, 2024

12 जातियां एसटी श्रेणी में, त्रुटियां दूर होने से मिलेगा लाभ: ननकीराम कंवर

कोरबा 18 सितम्बर। भाजपा के वरिष्ठ नेता ननकीराम कंवर के पत्र पर संज्ञान लेते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनजाति समुदाय से वंचित 12 समुदाय के लोगों को अ.ज.जा श्रेणी का लाभ दिया है। भाजपा के वरिष्ठ आदिवासी नेता रामपुर के विधायक छत्तीसगढ़ शासन के पूर्व गृह मंत्री ननकीराम कंवर को अनुसूचित जनजाति मंत्रालय भारत सरकार ने आदिवासी वर्ग से वंचित जातियों के संबंध में सदस्य बनाया गया था जिस के संबंध में भारत के कई राज्यों में जाकर आदिवासी वर्ग के लोग आदिवासी वर्ग का लाभ नहीं ले पा रहे थे जिन्हें कुछ त्रुटियां थी। जिनके संबंध में ननकीराम कंवर के संज्ञान में लाया गया था।

ननकीराम कंवर ने अपने अर्ध शासकीय पत्र क्रमांक 506/2022 दिनांक 08/04/2022 प्रधानमंत्री को लिखकर 12जाति समुदाय के लोग जिनमे सौरा संवरा, सवर, सवरा,भरिया भुमिया ;भुइया, भुईयां, भुया, भिया,धनुवार धनुहार, धनुवार,नगेशिया किसान, नागसिया, धांगड बिझिया गदवा कोडाकू, कोंद कोंध,पंडो पन्डो,पण्डो,भरिया,भारिया, गोंड, गोड भारत सरकार के कैबिनेट बैठक में13/02/2019 मैं मंजूरी देने के बाद भी अनुसूचित जनजाति मंत्रालय में लंबित रखा गया था उक्त समुदाय के लोग मात्रात्मक त्रुटि समायोजन कर भारत के संविधान के के 342 तहत आगामी संसद सत्र में प्रस्तुत कर समुचित कार्यवाही करने के लिए पत्र भेजा गया था जिसे संज्ञान में लेते हुए देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कार्यवाही करते हुए उक्त सभी समुदाय के लोगों को अनुसूचित जनजाति में शामिल किया गया अब इन लोगों को मात्रा त्रुटि के कारण भटकना नहीं पड़ेगा। श्री कंवर के प्रतिनिधि अनिल चौरसिया इस के संबंध में ननकीराम कंवर ने अनुसूचित जाति जनजाति विभाग के कैबिनेट मंत्री अर्जुन मुंडा एवं देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद दिया। ननकीराम कंवर ने कहा कि मेरे पत्रों पर गंभीरता से विचार करते हुए अनुसूचित जनजाति वर्ग से वंचित लोगों को केंद्र की मोदी सरकार ने अनुसूचित जनजाति श्रेणी में शामिल कर ऐतिहासिक निर्णय लिया है जिसके लिए वह साधुवाद के पात्र हैं।

Spread the word