December 23, 2024

टीआई नवीन ने बांगो, राजेश ने कुसमुंण्डा का लिया चार्ज

कोरबा 18 सितम्बर। जिला पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह द्वारा जारी नवीन स्थानांतरण आदेश के तहत नवीन देवांगन ने बांगो एवं थाने के नए टीआई के रूप में चार्ज संभाल लिया है।

ये दोनों क्रमश: पूर्व में कुसमुंण्डा एवं उरगा थाने में बतौर टीआई के रूप में अपनी सेवाएं दे रहे थे। नए थाने बांगो के टीआई के रूप में पदभार ग्रहण के बाद उनकी क्या नए स्थान में प्राथमिकता होगी तो श्री देवांगन ने बताया कि बांगो थाना क्षेत्र में एनएच मार्ग होने के कारण ज्यादातर दुर्घटना की वारदाते होती रहती है। इसलिए निजात जागरूकता संदेशो के माध्यम से मालवाहक वाहनो एवं यात्री वाहनो तथा दुपहिया एवं चार पहिया वाहनो को चालको को नशा की हालत में वाहन नही चलाने की समझाईश दी जाएगी। इसके अलावा शांति व्यवस्था के मामले में भी अपराध नियंत्रण प्राथमिकता रहेगी। वहीं श्री जांगड़े ने बताया कि कुसमुण्डा क्षेत्र में उनके द्वारा डीजल एवं कोयला चोरी कि बारदातों पर अकुंश लगाने की कार्रवाई उनके एजेन्डे में रहेगी।

Spread the word