एनएसयूआई ने समस्याओं के निराकरण के लिए सौंपा ज्ञापन
कोरबा 18 सितम्बर। कमला नेहरू महाविद्यालय में शनिवार को भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन के सदस्य छात्र-छात्राओं ने प्राचार्य प्राचार्य डॉ. प्रशांत बोपापुरकर को ज्ञापन सौंपकर समस्याओं से अवगत कराया। साथ ही इन समस्याओं के समाधान की मांग की।
छात्र संगठन ने ज्ञापन में बताया कि कॉलेज में साफ.सफाई की व्यवस्था, कैंटीन की व्यवस्था, पानी की व्यवस्था खेलकूद, सांस्कृतिक कार्यक्रम की व्यवस्था, लाइट व पंखे की व्यवस्था करने कहा है। डॉ. प्रशांत बोपापुरकर ने सभी छात्र छात्राओं को आश्वासन दिया कि 15 दिन के भीतर मांगों को पूरा कर दिया जाएगा। ज्ञापन सौंपने वालों में दिवाकर सिंह राजपूत, मोहम्मद जुनेद मेमन, राहुल जायसवाल, अभिजीत सिंह ग्रेवाल, जैसु निषाद, आयुष गुप्ता, स्वास्तिका सिंह राजपूत, भारती साहू, गुंजन पटेल, मिहिर सींज, शिवम, आयुष गुप्ता, नीरज यादव, आयुष तिवारी, शान, नीरज, अक्षा, सुप्रिया, आदिल, सबा अन्य उपस्थित थे।