December 25, 2024

विश्वकर्मा पूजा में छाया रहा निजात अभियान: शहडोल से आए कलाकारों ने भजन गाकर जताया समर्थन

कोरबा 18 सितम्बर। पुलिस अधीक्षक कोरबा संतोष सिंह द्वारा अवैध नशे के विरुद्ध जिले में निजात अभियान चलाया जा रहा है। निजात अभियान के प्रचार-प्रसार हेतु सभी थाना चौकी प्रभारियों को जिम्मेदारी दी गई है।

सभी थाना चौकी प्रभारियों द्वारा अपने क्षेत्र में अलग अलग मंच पर नए-नए तरीकों से प्रचार प्रसार किया जा रहा है। रात्रि में थाना दर्री क्षेत्र में लाल मैदान में विश्वकर्मा पूजा के अवसर पर आयोजित भजन कार्यक्रम में दर्री पुलिस द्वारा निजात अभियान का प्रचार प्रसार किया गया। कार्यक्रम प्रस्तुत करने शहडोल से आए कलाकारों ने भजन गाकर इस अभियान के प्रति अपना समर्थन दिया और नशे से दूर रहने हेतु अपील की गई । दर्री पुलिस द्वारा कार्यक्रम स्थल पर बैनर पोस्टर लगाए गए थे । कोरबा पुलिस द्वारा चलाया जा रहा अभियान भविष्य में भी जारी रहेगा ।

Spread the word