December 23, 2024

विसर्जन के दौरान लापता इंजीनियर का शव मिला


कोरबा 19 सितम्बर। विश्वकर्मा पूजा के दूसरे दिवस प्रतिमा विसर्जन के दौरान बरपाली में हुई घटना के कारण बिजली वितरण कंपनी का स्टाफ परेशान है। जानकारी के अनुसार कंपनी के जूनियर इंजीनियर हरेंद्र कंवर नहर में गिरकर लापता हो गए। गोताखोरों के जरिए शव को ढूंढ लिया गया।

छत्तीसगढ़ इलेक्ट्रिसिटी डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी के अंतर्गत बरपाली उप केंद्र में विश्वकर्मा पूजा पर प्रतिमा स्थापना करने के साथ पूजा पाठ की गई। अगले दिवस धूमधाम से विसर्जन की तैयारी की गई। इसके लिए वितरण कंपनी के अधिकारी और कर्मचारी वाहन में सवार होकर बरपाली के पास बहने वाली हसदेव शाखा नहर गए हुए थे। बताया गया कि विसर्जन करने के दौरान कर्मी नहर में उतरे हुए थे । उसी समय पैर फिसलने के साथ जूनियर इंजीनियर हरेंद्र सिंह नहर में जा गिरे और बह गए। फौरी तौर पर हरकत में आए कर्मियों और यहां मौजूद गोताखोरों ने लव वाला बह रही नहर में हरेंद्र को तलाशने का प्रयास किया लेकिन वे नाकाम रहे। इसके बाद उरगा पुलिस को मामले की जानकारी दी गई। आज दूसरे दिन भी लापता इंजीनियर को तलाश लिया गया। बार-बार हो रहे हादसे मुख्य रूप से नहरों का निर्माण किसानों के खेतों को पानी देने के उद्देश्य से ही कराए गए हैं । यहां पर होने वाले हादसों की रोकथाम को लेकर जल संसाधन विभाग के द्वारा नाहर के आसपास कई जगह पर चेतावनी देने वाले सूचना फलक लगाए गए हैं। इनमें कहा गया है कि नहर में उतर कर नहाना और मछली मारना मना है। इसके बावजूद निर्देश की अनदेखी होने के चक्कर में घटनाएं हो रही हैं।

Spread the word