December 23, 2024

सूने मकान को चोरों ने बनाया निशाना, हजारों का सामान पार

कोरबा 19 सितम्बर। वार्ड क्रमांक 33 रामपुर बस्ती के एक मकान को बीती रात अज्ञात चोरों ने निशाना बनाया चोरों ने मेन गेट का ताला तोड़कर घर के अंदर प्रवेश कर सोने चांदी के जेवरात सहित नगदी रकम की चोरी कर ली चोरों ने हजारों रुपए कीमती सामानों की चोरी की है मकान स्वामी ने घटना की रिपोर्ट रामपुर चौकी में दर्ज करा दी है रामपुर पुलिस मामले में अपराध दर्ज कर चोरों की पतासाजी शुरू कर दी।

जानकारी के अनुसार रामपुर चौकी क्षेत्र अंतर्गत रामपुर बस्ती में राजेश भार्गव का परिवार निवास करता है कल रात राजेश अपने परिवार के साथ अपने बड़े भाई के घर खाना खाने के लिए गया था खाना खाने के बाद वह अपने बड़े भाई के घर सो गया आज सुबह भार्गव परिवार अपने घर आए तो देखा कि घर का मेन गेट का दरवाजा में लगा ताला टूटा हुआ है बिना देरी किए राजेश ने पड़ोसियों के साथ मिलकर रामपुर चौकी पहुंचा और घटना की सूचना दी सूचना प्राप्त होते ही रामपुर पुलिस मौके पर पहुंची मामले को सुलझाने के लिए रामपुर पुलिस डॉग स्क्वायड का सहारा लिया हालांकि डॉग स्क्वायड को इसमें सफलता नहीं मिली अब रामपुर पुलिस अपने स्तर पर जांच कर विवेचना आरंभ कर दी हैं राजेश भार्गव ने बताया कि चोरों ने सोने चांदी के जेवरात सहित नगदी रकम की चोरी की है।

Spread the word