December 23, 2024

बाइक से पहिया चोरी मामले में किशोर सहित दो पकड़ाए

कोरबा 19 सितम्बर। ओमपुर कालोनी निवासी एक कर्मी के आंगन में खड़ी बाइक का पिछला पहिया चोरी कर उसका पाट्स खपाने वाले किशोर समेत दो आरोपियों को पुलिस ने पकड़कर क्रमशरू बाल संप्रेक्षण गृह एवं जिला जेल दाखिल कर दिया।

ओमपुर कालोनी रजगामार निवासी क्वाटर नंबर एम 522 मो. अमन खान के आंगन में खड़ी बाइक सीजी 12 एएच 7237 का पिछला पहिया चोरी करने वाले थिरमन दास उम्र 20 निवासी ओमपुर तथा एक किशोर को पुलिस चौकी रजगामार प्रभारी सुरेश जोगी ने मुखबीर की सूचना पर गिरफ्तार कर उन्हें रिमांड में भेज दिया।

Spread the word