December 23, 2024

बालको पुलिस से जला कर नष्ट किया फाइलों को

कोरबा 19 सितम्बर। पुलिस द्वारा पीडि़तों के अपराध दर्ज करने के साथ ही उसके फाइल को संभाल कर रखा जाता है पर समय के साथ मामले जो पूरी तरह से निराकृत हो जाते हैं उनमें फाइलों को समाप्त करने का प्रावधान है।

गृह विभाग ने इसके लिए व्यवस्था बना रखी है जिसके तहत निश्चित समय अवधि के ऐसे नस्तीबद्ध मामलों की फाइल जलाने के साथ दफन कर दी जाती है। जिले के बालको थाना परिसर में भी यह सिलसिला देखने को मिला जहां पुलिस अधिकारी नगर पुलिस अधीक्षक योगेश साहू एवम बालको थाना प्रभारी विजय चेलक की उपस्तिथि में नियमो के अनुसार फाइलों को आग के हवाले कर दिया गया।

Spread the word